हेमा मालिनी की फिल्मी दुनिया,Hema malini

हेमा मालिनी
बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल के नाम से सुप्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी अपने दौर की बेहतरीन अभिनेत्री रह चुकी हैं जिन्होंने अपने दौर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों से बॉलीवुड इंडस्ट्री को नवाजा हैं, 

और इन फिल्मों में उनके द्वारा किए गए अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी सराहा भी गया हैं,। अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेत्रि आज भी उतनी खूबसूरत नज़र आती  है।
                        
हेमा मालिनी की फिल्मी दुनियाHema malini

जितनी की पहले खूबसूरत दिखती थी। जहा बालीवुड इंडस्ट्री में इनके फैमिली का रूतबा अलग ही नज़र आता है,

 यह एक ऐसे परिवार से बिलोंग करती है जिसकी कई पीढ़ियां आज भी बालीवुड इंडस्ट्री में मौजूद है और बराबर काम कर रहे हैं। वैसे तो इनकी फैमिली सालों से इंडस्ट्री में मौजूद है लेकिन इसके बावजूद की ,आज भी कई लोग इस परिवार के बारे में बहुत कम जानते हैं किस तरह से परिवार बॉलीवुड में आए, और किस तरह से बॉलीवुड में अपनी। अलग पहचान बनाई,

आज के हमारे इस लेख में हम आपको यही सब सवालों के जवाब देने वाले हैं। इनके परिवार की हिस्ट्री बताकर 

अगर आप भी अपने दौर की खूबसूरत अभिनेत्री हेमा मालिनी के फैन है तो, इस लेख को लास्ट तक पढ़िए

     ड्रीम गर्ल,  हेमा मालिनी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता v,s,r चक्रवर्ती जो की बिजिनेस मेन हैं, और उनकी मां जोया चक्रवर्ती हैं जो की फिल्म निर्माता थीं,

dreem garl,  hema maalinee hindoo parivaar se taalluk rakhatee hain. unake pita v,s,r chakravartee 
    
हेमा मालिनी अपने सभी, तीन भाई बहनों में सबसे छोटी है, बड़े भाई का नाम R,k, चक्रवर्ती है। और दुसरे भाई का नाम RJचक्रवर्ती हैं, और इनकी बहन भी हैं जो इनकी लाइफ लाइन से दूर रहती हैं। आपको बता दें। उनके दोनों भाई फ़िल्म निर्माता है। उनोने अपने दौर की कई बेहतरीन फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। 

हेमा मालिनी का पुरा नाम R चक्रवर्ती हैं जिनका जन्म 16, अक्टूबर1948 को तमिलनाडु के तमिल परिवार में हुआ था। 

जहां इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है और बारहवीं के बाद इन्होंने अपनी पढ़ाई ड्रॉपआउट कर दी थी। इन्हें बचपन से ही डांसिंग और ऐक्टिंग का बड़ा शौक था,

 जहां इन्हें अपने शुरुआती करियर में कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि एक बार तमिल निर्देशक ने उन्हें अपनी फिल्म में यह कहकर लेने से मना कर दिया था। स्टार बनने लायक कुछ भी नहीं है, 
 
लेकिन काफी संघर्ष करने के बाद इन्हें साल 1963 की तामिल फ़िल्म हिंदू सत्यम शिवम्, से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है। इस फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग एक्टिंग के तौर पर काम किया है,

जिसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में कहीं सालो तक बेहद संघर्ष किया और साल 1968 में उन्होंने राज कपूर निर्देशित फ़िल्म, सपनों के सौदागर, से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। फ़िल्म तो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई 

लेकिन अभिनेत्री के रूप में हेमा मालिनी को दर्शकों ने खूब पसंद किया जिसके बाद उनके अभिनय को देखते हुए यह फ़िल्म निर्माताओं और निर्देशकों ने कई और फिल्में ऑफर की जिनमें शराफत, जुगनू,, जमाई राजा,, बागवान,, आसपास,,राजा जानी,, और सम्राट जैसी कहीं फिल्में शामिल है।

 इन फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया और साल 1975 में आई फ़िल्म शोले में से, इन्होंने काफी प्रसिद्धि हासिल की,
 
जहा ईन्होंने तमिल तेलुगू सहित बॉलीवुड की लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और काफी सराहना हासिल की, जहा इनके काबिलियत के लिए कई अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

 साल 2000 में भारत सरकार द्वारा हेमा मालिनी को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।  हेमा मालिनी फिल्म फेयर में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजी जा चुकी है लेकिन फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने अपना रुख पॉलिटिक्स की ओर किया। 
 
जहां हेमा मालिनी ने 2003 में भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद बनकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। 
 
वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मथुरा से लोकसभा के सांसद है,।
         अब बात करते है इनके प्रोफेशन लाइफ के बारे में इनकी निजी जीवन की,
         
         तो आपको बता दें। हेमा मालिनी ने बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले दमदार अभिनेता धर्मेंद्र, से शादी की है। 
         
बात करें उनकी लव लाइफ की तो दोनों की लव स्टोरी  काफी दिलचस्प है। 
        
 धर्मेंद्र ने 13 साल छोटी हेमा मालिनी से, धर्म और नाम बदलकर शादी की थी। 1970में  धर्मेंद्र और हेमा मालिनी, पहली बार स्क्रीन पर फ़िल्म शराफत,और ,तुम हंसी में जवा,,में साथ नजर आए थे। इसके बाद दोनों। के बीच करीबी, की खबरें आने लगी। 1970 के बाद लगातार हेमा, और धर्मेंद्र एक साथ फिल्में करते रहे और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई और प्यार देखने को मिलता रहा। 
         
      अभिनेता धर्मेंद्र की शादी फिल्मों में आने से पहले प्रकाश कौर से हो चुकी थी और धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश से अलग नहीं होना चाहते थे, इसलिए उन्होंने हेमा मालिनी से, एक शर्त रखी थी कि वह शादी के बाद अपनी पहली पत्नी प्रकाश और बच्चो और परिवार को नहीं छोड़ेंगे। 
      
हेमा ने उनकी यह शर्त मान ली, थीं, अब यहां मुश्किल यह थीं की शादी कैसे की जाए क्योंकि धर्मेंद्र शादीशुदा थे और दूसरी शादी करना उनके लिए धर्म के विरुद्ध थां, 

      हिंदू होने के चलते धर्मेंद्र ने मुस्लिम धर्म  कबूल कर, धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने का फैसला किया था। 
      
धर्मेंद्र की दूसरी शादी दिलावर खान के नाम से हुई है। जहा बात करें हेमा मालिनी की सौतन और धर्मेंद्र की पहली पत्नी। तो इनका नाम प्रकाश कौर है। जिनसे ईन्होंने 1954 में शादी की थी। उस शादी से 4 बच्चे हुए जिनमे दो बेटे और दो बेटियां हैं। बेटे में सनी देओल और बॉबी देओल और बेटियों में विजेता देओल और अजीता देओल हैं,।

जहा अपने बच्चों के साथ धर्मेंद्र तब तक एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे थें। जब तक धर्मेंद्र अपना केरियर बनाने और बॉलीवुड इंडस्ट्री में ना आ गए थें, फिल्म जगत में कदम रखने के बाद, इन्हें हेमा मालिनी से प्यार हो गया थां।

इसके बाद उन्होंने शादी करने का सोचा लेकिन पहली पत्नी के चलते दूसरी से शादी के लिए धर्मेंद्र    मुस्किल से,मान गए। जहां उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए। बिना,साल  1979, में धर्मेन्द्र ने हेमा मालिनी से शादी कर ली और इस शादी से हेमा मालिनी को दो बेटियां हैं, जिनका नाम अहाना देओल और ईशा देओल है।

 वर्तमान में धर्मेंद्र। अपनी दुसरी पत्नी हेमा मालिनी के साथ मुंबई में रहते हैं,। और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर अपने बेटे बॉबी देओल और सनी देओल के साथ मुंबई जुहू स्थित आलीशान घर में रहती हैं,।
 
 बात करें। धर्मेंद्र की, तो धर्मेंद्र बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्मों से नवाजा है,। जिनमें, हकीकत, आई मिलन की बेला, पूर्णिमा, नीला आकाश, काजल,, चांद और सूरज ,और अक्षदीप शामिल है।
 
 जो की यह इनकी सफल फिल्में कहीं जाती हैं,  भले ही आज यह फिल्मों से दूर हो पर आज भी इन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है। जहां इन्होंने अपने अभिनय से बालीवुड में काफी नाम कमाया है,।
 
वही बात करें, इनके बच्चों के बारे में, तो आपको बताना चाहता हूं कि उनके 6 बच्चे हैं जिसमें से 4 बच्चे सौतेले हैं और इनकी जोअपनी बेटियां है  तो पहले बात कर, लेते हैं, इनके बड़े बेटे सनी देओल की 

तो सनी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं , जिनोन्हे, घायल ,,ग़दर एक प्रेम कथा ,, जिद्दी, घातक,, जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का परचम लहराया है। लेकिन अभी यह शादीशुदा है,।

और उन्होंने साल 1984 में पूजा देओल से शादी की थी, इस शादी से इनको  दो बेटे हैं। करण देओल और राजवीर देओल वही बात करेंगे। इनके छोटे बेटे बॉबी देओल की तो, बॉबी देओल भी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है जिन्होंने ,,बरसात,, बादल ,,गुप्त,, बिच्छू ,,और ,,सोल्जर,, जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है,।
और यह भी शादीशुदा है जिन्होंने तान्या देओल से साल 1996 मे शादी की है,। इनके भी दो बच्चे हैं, जिनका नाम आर्यमान और धर्म देओल हैं,

अब बात करते हैं। ईनकी दोनों बेटियों की अजीता और विजेता की। तो यह दोनों बहने किसी फैमिली फंक्शन, या किसी सौ, में भी नज़र नहीं आई,।
 
आपको बता दें कि इनकी दोनों बेटियां शादीशुदा है जहां अजीता की शादी किरण चौधरी से हुई थी। किरण डेकोरेट डिजाइन फ्रॉम इंडिया नामक एक कम्पनी के, बुक मालिक हैं। अजीता अपने  पति के साथ कैलिफ़ोर्निया में रहती है। 

विजेता की शादी के बारे में इंटरनेट पर कोई जानकारी मौजूद नहीं है। वह भी अपनी बहन अजीता के साथ अमरीका में सिप्ट हों चुकी हैं।

 अब बात करते है उनकी सगी बेटियों के बारे में तो जिनमें से उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल। फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती है,। यह भी एक एक्टर है। जिन्होंने, धूम,, ना तुम जानो ना हम,, कोई मेरे दिल से पूछे,, और इंसान ,,जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है,।
 
 पर इने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ खास पहचान नहीं मिल सकी। जिसके बाद ईन्होंने साल 2012 में भरत तख्तानी से शादी कर ली है और इस शादी से इने दो बच्चे हैं जिनमें राद्ध्य तख्तानी और मिराया तख्तानी हैं,।
 
 वही बात करें इनकी सबसे छोटी बेटी आहाना देओल की तो आपको बता दें। यह भी एक अच्छी ऐक्टर है,। जिन्होंने,, ना तुम जानो ना हम,, जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन इन्हें अपने पिता की तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं हुई,।
 
 अहाना देवल ने साल 2014 में बिजनेसमैन वैभव वोहरा से शादी कर ली और इस शादी से इन्हें एक बेटा हैं, जिनका नाम डेरियन वोहरा है,। 
 
अन्त में बात करते  हैं,। उनके पोते यानी कि सनी के बेटे करण देओल की हाल ही की फिल्म ,, ,,पल_पल दिल के पास,, फिल्म में काम किया, थां जो की फ्लाप साबित हुई थी,।  वही उनके दूसरे बेटे रणबीर अभी पढ़ाई कर रहे हैं। 

वहीं बॉबी के दोनों बेटे धर्म और आर्यमन, अभी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। दोस्तों यह थीं हेमा मालिनी का परिवार और उनके सदस्यों की हिस्ट्री,,,,

टिप्पणियाँ

कहानी, रंगीला की

कहानी रंगीला कि

टमाटर, खाने के लाभ,और इसके गुण

सिद्धार्थ से गौतम तक का सफर

इंटरनेट से जुड़ी समस्या का समाधान,,

7 Habits जो बना सकती हैं आपको Super Successful

चक्रवर्ती तूफ़ान ...